Breaking news, Jamshedpur news, Jharkhand news : जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ने के बाद गायब हुए विमान का अब तक पता नहीं चल पाया है। विमान को अब नेवी की टीम खोज रही है। इसके लिए नेवी की टीम आंध्र प्रदेश से पहुंच चुकी है। इस बीच गुरुवार सुबह चांडिल डैम में एक शव मिला है। इसकी पहचान ट्रेनी पायलट शुब्रोदीप दत्ता के रूप में की गई है। गुरुवार सुबह चांडिल बांध मत्सय जीवी स्वावलंबन समिति के मछुआरों ने चांडिल डैम किनारे देखा। जिसके बाद प्रशासन को सूचना देकर ट्रेनी पायलट के शव को बाहर निकला गया है। सोनारी एयरपोर्ट से 20 अगस्त की सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद से लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट के आज बरामद होने की पूरी संभावना है। लापता एयरक्राफ्ट को खोजने के लिए विशाखापट्टनम से नेवी की एक टीम आ चुकी है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एक शव भी मिला है।
Jharkhand : लापता विमान का ट्रेनी पायलट शुब्रोदीप दत्ता का शव बरामद, चांडिल डैम में सर्च ऑपरेशन शुरू
Share this:
Share this: