Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand cabinet decision: झारखंड सरकार 20 लाख लोगों को एक साल तक देगी मुफ्त अनाज, 20 मॉडल स्कूल बनेंगे आवासीय विद्यालय

Jharkhand cabinet decision: झारखंड सरकार 20 लाख लोगों को एक साल तक देगी मुफ्त अनाज, 20 मॉडल स्कूल बनेंगे आवासीय विद्यालय

Share this:

विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से आहूत करने की स्वीकृति

Jharkhand latest Hindi news : झारखंड के 20 लाख लोगों को एक साल तक राज्‍य सरकार मुफ्त अनाज देगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 25 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी। इस दौरान राज्य सरकार ने झारखंड के 20 मॉडल स्कूलों को आवासीय स्कूल में बदलने का निर्णय लिया है। साथ ही, इन स्कूलों की सूची भी बनायी गयी है। इसके अलावा राज्य में संचालित 203 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से 1234 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार तीन करोड़ 53 लाख रुपये वहन करेगी। बैठक के बाद कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने फैसलों की जानकारी दी।

पीपीपी मोड में डेवलप होंगे पर्यटन स्थल

कैबिनेट की बैठक में पर्यटन स्थलों को पीपीपी मोड में डेवलप करने सम्बन्धित प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी। बताया गया कि राज्य के पर्यटन स्थलों को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए दिया जायेगा। चयनित एजेंसी पर्यटन स्थलों को डेवलप भी करेगी और उसे संचालित भी करेगी। साथ ही, राज्य योजनामद में आने वाले इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षकों को गैर योजनामद में लाने का निर्णय लिया गया है। रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एचइसी से ली गयी 647.08 एकड़ जमीन का जो बकाया राशि था, उसे देने पर स्वीकृति दी गयी है। इसके तहत 24811601 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

एएनएम-जीएनएम को राज्य अस्पतालों में काम करना अनिवार्य

राज्य सरकार की ओर से संचालित नर्सिंग संस्थानों में प्रशिक्षण लेनेवाली नर्सों को अब राज्य के जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक साल तक बांड के तहत काम करना होगा। फिलहाल, यह व्यवस्था रिम्स में लागू है। अब इसे पूरे राज्य के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इस दौरान उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिये जायेंगे। जो नर्सें बांड के तहत काम नहीं करेंगी, उन्हें एक लाख रुपये देना होगा।

कैबिनेट के अन्य फैसले

  • 238 सूखाग्रस्त प्रखंड में राहत के लिए 268 करोड़ जेसीएफ से लोन लिया जायेगा। 20 लाख लाभुकों को खाद्य सुरक्षा दी जायेगी। जनवरी से दिसम्बर तक मुफ्त राशन दिया जायेगा।
  • झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से आहूत करने की स्वीकृति दी गयी। बजट तीन मार्च को पेश किया जायेगा। 17 दिन के कार्य दिवस में बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।
  • प्रभात कुमार झा की तीन वेतन वृद्धि की रोक को यथावत रखा गया।
  • मुख्य सूचना आयुक्त (झारखंड) के वेतन और भत्ता समेत अन्य सेवा शर्त में संशोधन को मिली स्वीकृति।
  • कॉफी टेबल के निर्माण के लिए आउटलुक बुक का मनोनयन किया गया। इसमें 19 लाख रुपये की लागत आयेगी।
  • चिरौंदी स्थित तारामंडल के तीन वर्ष के संचालन और उसके प्रोजेक्टर को ठीक करने की जिम्मेदारी ऑर्बिट एनिमेट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया।
  • राज्य के 20 मॉडल स्कूलों को आवासीय विद्यालय में परिवर्तित करने की मिली स्वीकृति।
  • रांची के एचईसी में अलग से स्टेट कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण होगा। अभी यह रांची एसपी कार्यालय में है, लेकिन यहां से पूरे जिले में परेशानी हो रही है। इसलिए मॉनिटरिंग के लिए स्टेट लेवल कमांड कंट्रोल सिस्टम बनेगा।
  • नेतरहाट एवं कोयल व्यू प्वाइंट 6.4 किलोमीटर रोड 30 करोड़ की लागत से बनेगा।
  • रांची स्मार्ट सिटी की भूमि के लिए एचईसी को 2.48 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा।
  • गोंदा मोहाली शिवनगर रोड को 79 करोड़ में बनाने की मंजूरी दी गयी।
  • 4401 उर्दू शिक्षकों के पद को योजना मद से गैर योजना मद में शामिल किया गया। इससे इनके वेतन भुगतान में अब आसानी होगी।
  • प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी साहिबगंज अमृत नरेश खलखो को सेवा से बर्खास्त किया गया।

Share this: