Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : द रांची प्रेस क्लब द्वारा चलाये जा रहे फाइन आर्ट्स एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सफेद कोरे कागज पर देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए केसरिया, उजला, हरा रंगों के मिश्रण से विभिन्न तरह की चित्रकारी की। किसी ने तिरंगा बनाया, तो किसी ने हर घर तिरंगा को दर्शाने की कोशिश की, तो किसी ने कबूतर के जरिये शांति का संदेश देने का काम किया।
बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से चित्रकारी की
इस मौके पर आद्या प्रिया, आस्था प्रिया, करण जोत सिंह, अमय जायसवाल, महावीश सारा, शिवांश सम्मुख सहित कई बच्चों ने चित्रकारी की। बच्चों को चित्रकारी का प्रशिक्षण दे रहे द रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य परवेज कुरैशी ने बताया कि इन बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से चित्रकारी की है। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन द रांची प्रेस क्लब और पत्रकार कला मंच के माध्यम से चित्रकारी प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें कई बच्चे हिस्सा लेंगे।