Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बोकारो निवासी नीरज कुमार पांडेय, रांची के गाड़ी गांव निवासी अशोक कुमार और तमिलनाडु के मोहम्मद काजिम शामिल हैं। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, चार पीओएस मशीन और 15 एटीएम शामिल हैं।
क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी
सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को सीआईडी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीआईडी के साइबर क्राइम थाना में कोल्हापुर आरबीएल बैंक के मुख्य कार्यालय के पंकज भगत के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। दर्ज प्राथमिकी में नीरज कुमार पाण्डेय और अज्ञात विदेशी खाता धारक एवं अन्य अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के खिलाफ एक करोड़ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। डीजी ने बताया कि मामले के प्राथमिकी आरोपित नीरज कुमार पाण्डेय की ओर से क्रेडिट कार्ड आरबीएल बैंक से लेने के लिए आवेदन किया गया। बैंक की ओर उसे खाता के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी।
नीरज कुमार पाण्डेय के खाते में विदेशी बैंक के खातों से काफी बड़ी-बड़ी रकम हस्तांतरण होने लगी
प्रारम्भ में बैंक की ओर से नीरज कुमार पाण्डेय की खाता स्थिति के आधार पर एक लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट निर्धारित की गयी थी। इसके बाद नीरज कुमार पाण्डेय के खाते में विदेशी बैंक के खातों से काफी बड़ी-बड़ी रकम हस्तांतरण होने लगी। उक्त खाता में धनराशि देखते हुए नीरज कुमार पाण्डेय के उक्त खाते की क्रेडिट समय-समय पर बढ़ायी जाती रही, जो एक करोड़ दस लाख बीस हजार 570 रुपये निर्धारित कर दी गयी। इसके बाद नीरज कुमार पाण्डेय की ओर से अल्पावधि में क्रेडिट कार्ड का उक्त सम्पूर्ण लिमिट को अन्य साथियों के साथ मिल कर विभिन्न पीओएस मशीन के माध्यम से उपयोग कर लिया गया। इस सूचना का तकनीकी रूप से जांच करने में संलिप्त साइबर अपराधी को चिह्नित किया गया। इसके बाद तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।