Jharkhand (झारखंड) में रांची जिला के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 2 मई को पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी निशा तिर्की ने नॉमिनेशन फाइल किया। होटल 23 जून को होनी है। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। सभी नेताओं के सामने अचानक एक अजीबोगरीब दृश्य सामने आया। कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी और पार्टी हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह के पैर छूकर बकायदा उन्हें प्रणाम किया और आशीर्वाद भी लिया।
राज्यसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस झामुमो के रिश्ते में आई थी कड़वाहट
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में हुए खटराग के बाद सीएम के इस कदम से वहां मौजूद हैरत में पड़ गए। दरअसल जैसे ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यसभा चुनाव में महुआ माजी को अपना उम्मीदवार घोषित किया, उसके थोड़ी ही देर बाद दीपिका पांडे सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, विनाश काले विपरीत बुद्धि। इसे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी रीट्वीट भी किया था।