Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज झारखंड के CM हेमंत सोरेन को सीबीआई कोर्ट में देनी है गवाही, नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में…

आज झारखंड के CM हेमंत सोरेन को सीबीआई कोर्ट में देनी है गवाही, नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Tara-Ranjit, CM Hemant Soren To Present In Court : झारखंड की राजधानी रांची में 8 साल पहले हुए नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रताड़ना मामले में सीबीआई कोर्ट में मंगलवार को चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन को हाजिर होना है। इस मामले के आरोपी रंजीत सिंह कोहली ने अपने बचाव में सीएम हेमंत सोरेन को गवाह बनाया है। गवाही सीबीआई कोर्ट में दर्ज की जाएगी। फिलहाल रंजीत कोहली तारा शाहदेव के साथ यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, जबरन धर्म परिवर्तन मामले में ट्रायल फेस कर रहा है। बता दें कि रंजीत कोहली व तारा शाहदेव की शादी 7 जुलाई 2014 को हुई थी। शादी के बाद से ही मारपीट एवं उत्पीड़न की घटनाएं होने लगी थी। सीबीआई की ओर से 26 गवाहों को प्रस्तुत किया गया है। मामले में रंजीत सिंह कोहली 27 अगस्त 2014 को जेल गया था। पांच साल से अधिक जेल काटने के बाद 12 अक्तूबर 2019 को हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत की सुविधा प्रदान की थी। तब से बाहर है। 

क्या कोर्ट में होंगे हाजिर

अधिकृत पदाधिकारी हो सकते हैं शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रताड़ना मामले में गवाही देने के लिए सीबीआई कोर्ट में हेमंत सोरेन या अधिकृत किसी पदाधिकारी को सीबीआई कोर्ट हाजिर होंगे। हालांकि ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकृत पदाधिकारी ही सीबीआई कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की जगह हाजिरी बनाएंगे।

क्यों गवाही की पड़ी जरूरत

जानकारी के अनुसार साल 2014 में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते उनके कार्यालय से रकीबुल खान नाम से इफ्तार पार्टी का एक दावत कार्ड निर्गत हुआ था। इस कार्ड को सीबीआई ने जप्त किया था और अपनी गवाही के दौरान चिन्हित किया है। उसी कार्ड को रंजीत सिंह कोहली बनावटी कार्ड बता रहा है। इसी मामले को साबित करने के लिए हेमंत सोरेन को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है।

Share this: