Ranchi Nagar Nigam, Ranchi news, Jharkhand news : सूचना अधिकार कार्यकर्ता दीपेश कुमार निराला द्वारा रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के विरुद्ध मांगी गयीं सूचनाओं के आलोक में यह बात सामने आयी थी कि इंफोर्समेंट टीम के अफसरों द्वारा पब्लिक से वसूली गयी जुर्माना राशि का संधारण रांची नगर निगम में नहीं हुआ है, जिस कारण उसके हिसाब-किताब की सूचना नहीं दी गयी। साथ ही, झारखंड पुलिस के समान हू-ब-हू खाकी वर्दी पहनने से सम्बन्धित सूचना और उससे सम्बन्धित प्रावधान/नियम की कॉपी भी अब तक नहीं दी गयी है। बावजूद इसके अब तक रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट के अफसर पुलिस के समान हू-ब-हू खाकी वर्दी पहन रहे हैं, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और दिनांक 05.08.2022 को तत्कालीन मेयर द्वारा लोगों से प्राप्त शिकायत के आलोक में 12 इंफोर्समेंट ऑफिसर को चिह्नित कर उन पर सम्पादित समीक्षा बैठक की कार्यवाही की सूचना और अपर नगर आयुक्त को उन पर दी गयी कार्रवाई के निर्देश की सूचना भी अब तक आवेदक को उपलब्ध नहीं कराया गया है।
यह सरकारी राशि के गबन का मामला
इसकी शिकायत दीपेश कुमार निराला ने 16 अप्रैल 2023 को नगर आयुक्त शशि रंजन से लिखित रूप में की थी और कोई जवाब नहीं मिलने पर 04 मई 2023 को पुनः नगर आयुक्त स्मार पत्र भी भेजा था। लेकिन, नगर आयुक्त की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिलने पर अब आवेदक दीपेश कुमार निराला ने झारखंड सरकार के सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग से सम्पूर्ण मामले की शिकायत की है और प्रथम दृष्टया इंफोर्समेंट टीम द्वारा जनता से वसूली गयी लाखों रुपये की राशि का संधारण नगर निगम में नहीं करने को सरकारी राशि के गबन का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करा कर सम्पूर्ण मामले की जांच कराने और रांची नगर निगम में कानून का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है।