Jharkhand (झारखंड) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झामुमो की ओर से महुआ माजी को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने के बाद अब कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं देगी। कांग्रेस ने जीत के लिए निर्धारित संख्या नहीं मिलने की संभावना को देखते हुए प्रत्याशी नहीं उताने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय आज रांची आ रहे हैं। उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हुई है।
कांग्रेस के विधायक और नेता करेंगे बैठक
अविनाश पांडेय पार्टी के आला नेताओं और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अपना निर्णय देंगे। जहां तक झामुमो प्रत्याशी के नामांकन में कांग्रेस नेताओं के जाने का सवाल है तो इस पर कांग्रेस प्रभारी के आने के बाद निर्णय होगा। महुआ माजी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध या समर्थन नहीं है। यह झामुमो का फैसला है। गठबंधन में जब घटक दल होते हैं तो मिलकर निर्णय लिया जाता है। इसमें विरोधाभास इसलिए नजर आ रहा है कि दिल्ली की बैठक में कुछ तय हुआ था और रांची आने के बाद घोषणा कुछ और हुई।