Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand : मनरेगा के साथ अभिसरण से होगी राज्य के 18 मॉडल विद्यालयों की बाउंड्री

Jharkhand : मनरेगा के साथ अभिसरण से होगी राज्य के 18 मॉडल विद्यालयों की बाउंड्री

Share this:

मनरेगा आयुक्त ने की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से अभिसरण की सम्भावनाओं पर चर्चा

Jharkhand education and government model school : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने  निर्देश दिया कि सरकारी विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण हेतु जल्द से जल्द कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है, तो इस हेतु एक मानक प्राक्कलन भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहीं योजनाओं के गुणवक्तपूर्ण क्रियान्वन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मनरेगा मद से लेबर काॅम्पोनेंट की राशि का प्रावधानानुसार उपयोग किया जाये। मनरेगा आयुक्त गुरुवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से अभिसरण की सम्भावनाओं पर चर्चा हेतु आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। 

4,496 विद्यालय विकसित हो रहे आदर्श विद्यालय में 

बता दें कि सरकार द्वारा राज्य में आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत 4,496 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में केन्द्रीय विद्यालयों की तर्ज पर संचालित 89 मॉडल विद्यालयों में से 18 मॉडल विद्यालयों का चयन चहारदीवारी के निर्माण के लिए किया गया है।

राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि प्रारम्भ में 18 मॉडल विद्यालयों में चहारदीवारी के निर्माण मनरेगा के साथ अभिसरण के माध्यम से किया जायेगा। मॉडल विद्यालयों के निर्माण हेतु मनरेगा मद से लेबर काॅम्पोनेंट की राशि दी जायेगी।  बैठक में उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर अभिसरण के माध्यम से क्रियान्वित की जानेवाली योजनाओं के सापेक्ष मजदूरी एवं सामग्री मद की राशि, मनरेगा मद से लेबर काॅम्पोनेंट हेतु उपलब्ध करायी गयी राशि तथा न्यूनतम मजदूरी दर से संबंधित एक बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा।

Share this: