Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: झरिया में प्रदूषण के लिए कोयला क्षेत्र का भ्रष्टाचार ही जिम्मेदार : सरयू राय 

Jharkhand: झरिया में प्रदूषण के लिए कोयला क्षेत्र का भ्रष्टाचार ही जिम्मेदार : सरयू राय 

Share this:

‘पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु एवं झरिया का प्रदूषण’ विषय पर हुआ जागरूकता सेमिनार

Dhanbad news, Jharkhand news, jharia news, saryu ray :ग्रीन लाइफ एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद नगर निगम की सहयोगी गैर सरकारी संस्था ‘असर’ के सहयोग से ‘पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु एवं झरिया का प्रदूषण’ विषय पर गुरुवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला में जागरूकता सेमिनार वायु मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय से चयनित बाल संसद के पर्यावरण मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को वायु मित्र के रूप में मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘मत काटो मुझे, दुखता है’ पर्यावरण गीत पर नाट्य मंचन किया गया, जो दर्शकों को द्रवित कर गया। श्रोताओं से धर्मशाला का हॉल पूरा भरा रहा। सभी ने एक स्वर में ‘मैं हूं वायु मित्र’ का उद्घोष किया। कार्यक्रम में मंच संचालन ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने किया।

भ्रष्टाचार को रोकना होगा : सरयू

मुख्य अतिथि पर्यावरणविद सरयू राय ने कहा कि झरिया में प्रदूषण को कम करने के लिए कोयला क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकना होगा। झरिया की समस्याओं का मुख्य कारण भ्रष्टाचार ही है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र में इच्छा शक्ति हो, तो झरिया के प्रदूषण एवं कोयलांचल के पर्यावरण में सुधार सम्भव है। जिम्मेदार लोगों को पता नहीं कि समस्या का मुख्य कारण क्या है  और पैसा कहां खर्च करना है।

मुख्य वक्ता पर्यावरणविद डॉ. प्रमोद पाठक ने कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार ला कर हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं। आज लोग अर्थयुग में जी रहे हैं और पैसे कमाने की होड़ में अपने स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

प्रदूषण का कारण कोयला खनन

विशिष्ट अतिथि विजय झा ने कहा कि प्रदूषण का मुख्य कारण बीसीसीएल की आउट सोर्सिंग से कोयला खनन है। मानक के विरुद्ध खनन हो रहा है। आनेवाले समय में भूमिगत खदानें ही चलेंगी। श्री झा ने कहा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग का रोपवे सही साधन है। इनके उपयोग से प्रदूषण को रोक जा सकता है। विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया की समस्याओं के निदान के लिए लोगों को जागरूक होना होगा।

जोरदार लड़ाई लड़ी जायेगी

संस्था ‘असर’ की अंकिता ज्योति ने कहा कि धनबाद अकेला जिला है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर इंस्टॉल किया गया है। लोगों को जागरूक करने प्रयास किया जा रहा है।

झरिया बचाओ समिति के उपाध्यक्ष शिवबालक पासवान ने कहा कि झरिया के प्रदूषण के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जायेगी, तभी लोगों की जिन्दगी बच सकती है।

कार्यक्रम में अंकिता ज्योति, उदय कुमार सिंह, अरुण राय,  माधवी सिंह, प्रतीक वर्मा,  दिलीप चक्रवर्ती, अखिलेश सिंह, डॉ. नरेश प्रसाद, डॉ. सबा, रंजीत सिंह, नम्रता गुप्ता, मीनू गोयल, सीमा अग्रवाल, सुखलाल जी, अनिल जैन, सुनीता कुमारी, अनिल सिंह, दीपू साव, श्रीकांत अम्बष्ठ, विनोद अग्रवाल, अभिनाश शर्मा, मोनू खान, दीपक दता, मनोज सिंह, सत्यदेव सिंह, आफताब आलम, आलोक अग्रवाल, शिवचरण शर्मा, रवि निषाद, शाहनवाज खान, पिंकू चंद्रबाशी, मंटू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this: