Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: डुमरी उप चुनाव की मतगणना 8 को , 24 राउंड में होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Jharkhand: डुमरी उप चुनाव की मतगणना 8 को , 24 राउंड में होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news, dumri  assembly election : डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव की मतगणना पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में शुक्रवार को होगी। वज्रगृह के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के चलते खाली सीट पर हुए उप चुनाव में मंगलवार को वोट डाले गये। यहां 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान सम्पन्न होने के बाद देर रात तक सभी 373 बूथों की ईवीएम वज्रगृह में जमा करायी गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने गुरुवार को बताया कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम को वज्रगृह से लाकर कॉउंटिंग हॉल में रखा जायेगा। रुझान मतगणना शुरू होने के एक घंटे के अंदर आ जायेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 24 राउंड में पूरा होगा। प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी। मतगणना हॉल में 16 टेबल बनाये गये हैं। एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा। एक आरओ का टेबल होगा, जिस पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।

25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति केन्द्र के अंदर होगी। इस तरह से शाम चार बजे तक मतगणना कार्य पूर्ण होने की सम्भावना है। मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है। आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बाजार समिति में वज्रगृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना के दिन भी केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। आठ सितम्बर को गिरिडीह बाजार समिति में मतगणना होगी। इसको लेकर आईएनडीआईए गठबंधन और एनडीए की ओर से तैयारी की जा रही है। मतों की गिनती के दौरान कार्यकर्ताओं को काउंटिंग हॉल में भेजने का निर्णय लिया गया है। सभी का पास बनवाया जा रहा है। इन लोगों को संगठन की ओर से कई निर्देश भी दिये जा रहे हैं।

ईवीएम में बंद हैं छह प्रत्याशियों के भाग्य

उप चुनाव में छह प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हैं। इनमें आईएनडीआईए समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआईएमएआई के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं।

Share this: