Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand Crime : पैसे के लिए पुत्र और पुत्रवधू ने अपने ही घर में डाला डाका, कुछ ही घंटों में पकड़े गए

Jharkhand Crime : पैसे के लिए पुत्र और पुत्रवधू ने अपने ही घर में डाला डाका, कुछ ही घंटों में पकड़े गए

Share this:

Giridih News : पैसे की लालच में मारपीट, छिनतई, यहां तक की हत्या की बात भी आज नई बात नहीं रही। ऐसी दर्जनों खबरें आज अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। पैसे की लालच में अपने ही अपनों की जान ले रहे हैं। इससे इतर बुधवार की शाम गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जो घटना घटी, वह चौंकाने वाली है। यहां एक पुत्र ने अपनी पत्नी के सहयोग से अपने ही घर में स्वयं डाका डाल दिया। पैसे, गहने के वारे-न्यारे कर डालें। हालांकि, दोनों कच्चे खिलाड़ी निकले और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आखिर इस पुत्र और पुत्र वधू ने अपने ही माता पिता और सास- ससुर के साथ ऐसा क्यों और कैसे किया…, आइए जानते हैं…

आलमीरा से पैसे-गहने निकाल फेंक दिया बगल के प्लाट में, किया बेहोशी का नाटक

दरअसल, दिलीप सिंह की पत्नी शाम के समय मोहल्ले में ही टहलने निकली थी। इस बीच घर में सिर्फ उनका पुत्र अभिषेक सिंह और उसकी पत्नी सुरुचि मौजूद थी। इसी बीच दोनों ने पैसे और गहने हड़पने की योजना बनाई। फिर आलमीरा खोला, उसमें से गहने निकाले, उसकी पोटली बनाई। साथ ही पैसे आदि भी निकाल लिए और उसे बगल के प्लॉट, जिसमें पहले से ही चहारदीवारी बनी थी, फेंक डाला। उनकी योजना बाद में गहने और राशि हड़प लेने की थी। बहाना होता कि डकैतों ने यह कांड कर डाला। इधर, ऐसा करने के बाद सुरुचि एक कमरे में जाकर सो गई, यूं कहें उसने बेहोशी का नाटक किया और अभिषेक ऊपर के कमरे में जाकर सो गया। जब थोड़ी देर के बाद अभिषेक की मां घर पहुंची और बहू को बेसुध पड़ा पाया तो चिल्लाने लगी। बहू के चेहरे पर पानी डाला तो वह आंख मिचते हुई उठी और कहा कि घर में डाका पड़ गया। डकैत सब ले गए। उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर डाला। फिर मोहल्लेवालों का जुटान हुआ। पुलिस भी पहुंची। फिर क्या हुआ, आगे पढ़िए…

पुलिस ने दिखाई सख्ती तो खुला भेद, पकड़ा गया अभिषेक

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस गहराटांड़ घाटी फील्ड निवासी दिलीप सिंह के घर पहुंची। अनुसंधान में पता चला कि घटना से कुछ देर पहले किसी महिला को छत पर देखा गया था। इसी क्रम में पुलिस ने जब घर के आसपास छानबीन की तो पोटली में फेंके हुए गहने, पैसे औऱ पास ही में पासबुक, एटीएम कार्ड आदि बिखरा पाया। पुलिस को इस पर शक हुआ और अभिषेक और उसकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों ने सब कुछ सच- सच उगल दिया। दोनों ने पैसे की लालच में ऐसा किया था। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है

Share this: