Jharkhand की राजधानी रांची के मेन रोड स्थित होटल कैपिटोल हिल के एक कमरे में 5 मार्च को भेल के अपर महाप्रबंधक (ADGM) मनोज कुमार सिंह (56) की डेड बॉडी मिली। मनोज दो दिन से होटल के कमरा नंबर 209 में ठहरे हुए थे। वह वाराणसी स्थित भेल कंपनी में एडीजीएम के पद पर तैनात थे।
बिजनेस के सिलसिले में आए थे रांची
मनोज कुमार सिंह कंपनी के बिजनेस के सिलसिले में रांची आए थे। सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वह मूल रूप से वह बिहार के अररिया के रहने वाले थे।
पड़े अचेत अवस्था में
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह एचईसी जाने के लिए उनके साथी एडीजीएम उपेंद्र कुमार मांझी ने उन्हें कॉल किया, लेकिन मनोज ने फोन नहीं उठाया। देर तक जब वह नाश्ते के लिए नहीं आए, तब उपेंद्र उन्हें उठाने के लिए उनके कमरे में गए। बेल बजाया और दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। तब होटल के मैनेजर और कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मनोज बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े हैं।
मौत की वजह हार्ट अटैक
आनन-फानन में उन्हें राज अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार ने शव को रिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। इधर, हिंदपीढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।