Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा हुए रिटायर, अब लिखेंगे किताब, झारखंड का अगला डीजीपी कौन ?

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा हुए रिटायर, अब लिखेंगे किताब, झारखंड का अगला डीजीपी कौन ?

Share this:

Jharkhand latest Hindi news : प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) नीरज सिन्हा शनिवार को रिटायर हो गये। जैप वन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें विभाग की ओर से परंपरा के अनुरूप विदाई दी गई। 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा ने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। जैप के जवानों ने अपने डीजीपी को सलामी दी। मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि मेरा दिल हमेशा पुलिस के लिए ही धड़कता रहेगा। मैं झारखंड पुलिस के हर सुख-दुख में शामिल रहूंगा। उन्होंने अपनी उपलब्धियों के लिए सभी का धन्यवाद किया। अपने संबोधन के दौरान वे भावुक भी हुए।

अब किताब लिखेंगे डीजीपी

मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह रिटायरमेंट के बाद किताब लिखेंगे। एक साल बाद उसका प्रकाशन करेंगे। राजनीति में आने को लेकर जब उनसे सवाल पूछ गए तो डीजीपी नीरज सिन्हा ने राजनीति में जाने से साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में बोलना पड़ता है। मैं कम बोलने वाला शख़्स हूं। उन्होंने बताया कि अपने नौकरी के दौरान परिवार से हमेशा डांट मिलती रही है लेकिन मैंने बड़े निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वाहन किया।

विदाई समारोह में ये थे मौजूद

विदाई समारोह में डीजी अजय कुमार सिंह, डीजी अनुराग गुप्ता, डीजी अनिल पालटा, एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी मुरारीलाल मीणा, आईजी अभियान एवी होमकर, एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नीरज सिन्हा झारखंड राज्य बनने पर 25 नवंबर 2000 को रांची के पहले एसएसपी बनाये गये थे। इसके अलावा जैप-वन कमांडेंट, एसपी हजारीबाग, एसपी स्पेशल ब्रांच, रेंज डीआइजी हजारीबाग, आइजी एसटीएफ, एडीजी निगरानी, एडीजी स्पेशल ब्रांच सह विशेष सचिव गृह विभाग, एडीजी कम ओएसडी दिल्ली, एडीजी वायरलेस, डीजी वायरलेस, डीजी जैप, डीजी एसीबी के तौर पर उन्होंने राज्य में अपनी सेवा दी।

झारखंड का अगला डीजीपी कौन

झारखंड के नये डीजीपी कौन होंगे। इसपर अब तक मुहर नहीं लगी है। यूपीएससी के पैनल में तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम हैं। इनमें 1989 बैच के आइपीएस अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के अनिल पाल्टा का नाम शामिल हैं। इन्हीं तीन में से किसी एक अधिकारी को झारखंड का नए डीजीपी बनाया जायेगा।

Share this: