Jharkhand (झारखंड) में कई क्षेत्रों में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार, धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान अचानक चाल धंसने से एक मजदूर के दब जाने और उसकी मौत की खबर है।
मजदूर के साथी उसका शव लेकर फरार हो गए, लेकिन उनके सामान मौके पर पड़े मिले हैं। घटना धनबाद के बाघमारा की है। बाघमारा के बीसीसीएल कोल ब्लॉक 2 में यह घटना हुई। बीसीसीएल की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाघमारा पुलिस ने छानबीन करने की बात कही है। घटना में एक मजदूर घायल भी हुआ है।
हाई क्वालिटी का है यहां का कोयला
विशेषज्ञ बताते हैं कि बाघमारा का कोयला काफी अच्छी क्वालिटी का है, जिसकी कीमत ज्यादा है। इस वजह से इस इलाके में चोरी छिपे कोयला निकालने का काम धड़ल्ले से चलता है। रात के अंधेरे या अहले सुबह में कोयले की चोरी की जाती है। 01 जून की सुबह में भी कुछ लोग कोलया निकाल रहे थे। उसी दौरान चाल धंस गई और एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। जानकारी मिली है कि घटनास्थल पर पानी की बोतल, कपड़े, चप्पल, टोकरी और बोरे में भरा हुआ कोयला मिला है।