Jharkhand (झारखंड) के धनबाद जिले में सड़क किनारे खड़े होकर गोलगप्पे खा रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि गोलगप्पा दुकानदार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना जिले के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के बड़की बौआ सात नंबर के समीप तेतुलमारी-भूली मुख्य मार्ग की बताई जा रही है। लोगों को धक्का मार कर भाग रही स्कॉर्पियो के धक्के से पास की पानी टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
एक घायल की अस्पताल में मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूली से आ रही स्कॉर्पियो बौआ सात नंबर में बेकाबू हो गई। वाहन ने ठेला से गुपचुप खा रहे ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप निवासी रोहित उर्फ राज हरि (20), मेघु कुमार (25), बड़की बौआ बस्ती के छोटू कुम्हार (40) को धक्का मार दिया। हादसे के बाद जिला सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला ने पुलिस की मदद से घायलों को धनबाद असर्फी अस्पताल इलाज के लिए भेजा। ठेला संचालक छोटू को भूली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रोहित उर्फ राज हरि की मौत असर्फी अस्पताल में हो गई।