Trains will be canceled: कुछ दिनों के गैप के बाद रेलवे ने रेल पटरी के दोहरीकरण व नन इंटरलॉकिंग के कार्य को तेज कर दिया है। उत्तर रेलवे की पटरियों की डब्लिंग के लिए जुलाई महीने में दो से 20 जुलाई के बीच धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस व हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गोमो होकर चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस भी 20 जुलाई तक नहीं चलेगी।
कई ट्रेनों के रूट में चेंज
उत्तर रेलवे के अकबरपुर-कटेरी-गोसाइगंज स्टेशन पर प्री एनआई और जफराबाद, अकबरपुर, अयोध्या कैंट, बाराबंकी सेक्शन में डब्लिंग के लिए होनेवाले एनआई के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया है। खासकर लखनऊ होकर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जुलाई में लखनऊ की ओर जाने के लिए सिर्फ जम्मूतवी, द्विसाप्ताहिक ट्रेन दुर्गियाना और सियालदह-जम्मूतवी हमसफर का विकल्प मिलेगा।
कौन-सी ट्रेन कब रहेगी कैंसिल
13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज: 02 से 20 जुलाई
13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज: 04 से 22 जुलाई
13009 हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस: 02 से 20 जुलाई
13010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस: 04 से 22 जुलाई
18103 टाटा-अमृतसर: 04, 06, 11, 13, 18 व 20 जुलाई
18104 अमृतसर-टाटा: 06, 08, 13, 15, 20 व 22 जुलाई।