होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand : 08 अक्तूबर को होगी पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की डिवीजनल कांफ्रेंस और स्टेट कार्यकारिणी की बैठक 

IMG 20230909 WA0033

Share this:

Ranchi GPO, Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : रांची जीपीओ में के डी राय व्यथित की अध्यक्षता में 09 सितम्बर को पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रांची जीपी ओ में 08 अक्तूबर को डिविजनल कांफ्रेंस और स्टेट कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। जमशेदपुर, धनबाद, पलामू, दुमका, गुमला, हजारीबाग, गिरिडीह, सिमडेगा, देवघर व गोमो के प्रतिनिधि इस कांफ्रेंस में भाग लेंगे। कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ पी एम जी  राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सोनाली भट्टाचार्य, एडी सीजी एच एस, निदेशक डाक लेखा पी के रवि उपस्थित होंगे।

इन मसलों पर होगी चर्चा

कांफ्रेंस में पोस्टमैन के जनवरी 1996 से बढ़े हुए वेतन का बकाया भुगतान, समय पर पीपी ओ का जारी न किया जाना, रुल 09 के लम्बित मामलों आदि पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी। त्रिवेंद्रम में 01 अक्टूबर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन (पेंशन और रिटायरी) इंटरनेशनल कांफ्रेंस में झारखंड का प्रतिनिधित्व एम जेड ख़ान करेंगे। आज की बैठक में पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम के भुगतान नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की गयी और कहा गया कि सीजी एच एस में वर्क कल्चर के  न होने के कारण पेंशनर्स का मेडिकल क्लेम महीनों से लम्बित पड़ा हुआ है। बार-बार संयुक्त निदेशक से मिलने के पश्चात भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। अभी हाल के दिनों में लाल स्थित सीजी एच एस वेलनेस बिना किसी नोटिस के बंद कर दिया गया, जिसके कारण लाभार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

 बैठक में इनकी रही उपस्थित

एसोसिएशन ने इसकी सूचना संयुक्त निदेशक सीजी एच एस को समय पर उपलब्ध करा दी थी, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी। आज की बैठक को आर एन पांडेय, त्रिवेणी ठाकुर, अमर नाथ मिश्र, आर बी शर्मा, बी के चौधरी, सुशील कुमार, गौतम विश्वास आदि ने सम्बोधित किया। मुख्य उपस्थिति में त्रिलोकी नाथ साहू, एसपी मंडल, आर बी बैठा, गणेश डे, मो. रफी, रमेश सिंह, अखिलेश कुमार, बी बारा, हसीना तिग्गा, रमेश काशी, काशी राम, सुखदेव, राजेन्द्र महतो, रामचंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

15 सितंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान

16 अगस्त से कोकर, चुटिया, पुंदाग,अरगोड़ा, दीपाटोली, बरियातू, डोरंडा, धुर्वा आदि क्षेत्रों में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार के डी राय व्यथित, त्रिवेणी ठाकुर,गौतम विश्वास, रामचंद्र प्रसाद, एम जेड खान,त्रिलोकी नाथ साहू, देव चरण, बिपिन चौधरी, रमेश सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया और 15 सितम्बर तक यह अभियान जारी रहेगा। 01 अक्टूबर को रांची में अंतर्राष्ट्रीय पेंशन दिवस मनाया जायेगा ।

Share this:




Related Updates


Latest Updates