Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शाम को घूमने निकले थे चार दोस्त, एक किशोरी लौटी,अगली सुबह रेलवे ट्रैक पर तीन की डेड बॉडी…

शाम को घूमने निकले थे चार दोस्त, एक किशोरी लौटी,अगली सुबह रेलवे ट्रैक पर तीन की डेड बॉडी…

Share this:

Jharkhand (झारखंड) दुमका-रामपुर हाट रेलमार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया के पास ट्रेन से कटकर तीन नाबालिगों की जान चली गई। 21 मई की सुबह रेल पटरी पर तीनों के शव मिले। मृतकों में अजय हेंब्रम (16 वर्ष) और साइमन मरांडी (16 वर्ष) शिकारीपाड़ा के शहरजोरी गांव के रहनेवाले थे, जबकि 13 वर्षीया किशोरी अलविना हेंब्रम शिकारीपाड़ा के दुर्गापुर गांव की थी।

 परिजनों को सौंपे गए शव

शनिवार की सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए निकले, तो तीन नाबालिगों के शव देखे। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी और शिकारीपाड़ा पुलिस को दी। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। मृतकों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। चारों ओर कोहराम मच गया। पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

घूमने के लिए निकले थे घर से

जानकारी के मुताबिक दो किशोर और दो किशोरी अपने-अपने घरों से देर 20 मई की शाम घूमने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर आए। सभी आपस में दोस्ते थे। देर रात चारों में एक किशोरी प्रिया मर्मू अपने घर लौट गई। अजय हेंब्रम, साइमन मरांडी और अलविना हेंब्रम रात में वहां रुक गए। अगले दिन सुबह में तीनों की डेड बॉडी मिलीं।

धड़ से अलग हो गया था एक का सिर 

मृतक अजय हेंब्रम के पिता बिटका हेम्ब्रम ने बयान में बताया कि उनका बेटा शुक्रवार की शाम छह बजे घर में यह कहकर निकला था कि वह घूमने जा रहा है। रात में सभी नहीं लौटे, तो अभिभावकों ने सोचा कि किसी रिश्तेदार के यहां रुक गए होंगे। सुबह पांच बजे रेलवे ट्रैक पर तीन शव पाए जाने के बाद परिजन दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। एक किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया था।

Share this: