Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : “झारखण्ड आदिवासी महोत्सव-2023” में पारम्परिक आदिवासी आभूषणों और पलाश ब्रांड के उत्पादों के भी स्टॉल लगाये जायेंगे। जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर सखी मण्डल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों (पलाश ब्रांड एवं आदिवा ब्रांड) की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी। पलाश ब्रांड के तहत राज्य भर की ग्रामीण महिलाएं खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के माध्यम से अपनी आजीविका सुनिश्चित करती हैं।
आदिवासी आभूषणों का ब्रांड “अदिवा”
आदिवा ब्रांड के तहत पारम्परिक आभूषणों का मूल्यवर्द्धन कर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आदिवासी पारम्परिक कला एवं संस्कृति लोगों तक पहुंच सके। आदिवासी महोत्सव में लोक पारम्परिक आदिवासी आभूषणों को देख और खरीद पायेंगे। “पलाश” के स्टॉल में 30 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी। जैसे-शुद्ध शहद, कोल्ड-प्रेस्ड सरसों का तेल, काला गेहूं का आटा, हल्दी, मिर्च पाउडर, रागी का आटा, रसायन-मुक्त साबुन, कुकीज़ आदि।
“आजीविका दीदी कैफे” में उठायें व्यंजनों का लुत्फ
महोत्सव में ‘आजीविका दीदी कैफे’ का भी स्टॉल लगाया जायेगा। इसमें लोग झारखंड के पारम्परिक व्यंजनों जैसे राइस डंबु, मडुवा डंबू, धुस्का घुघनी, मडुआ पकौड़ा, माढ़ जोर, दाल पीठा आदि का लुत्फ उठा सकेंगे।