Jharkhand (झारखंड) में गुमला जिले की चैनपुर एवं डुमरी थाना की पुलिस ने चैनपुर थाना स्थित नावाटोली गांव से नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के पूर्व सक्रिय सदस्य अशोक लकड़ा उर्फ अमरजीत को 29 March को दबोच लिया है। अमरजीत जेजेएमपी का साथ छोड़ने के बाद अपने चार-पांच अन्य सदस्यों के साथ अलग से संगठन बनाकर काम कर रहा था। जिस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया, उस समय वह घायलावस्था में था। वह अपना इलाज करा रहा था। पुलिस ने अशोक की निशानदेही पर AK-56, राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किया है। इस बात की जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों को दी।
सुबह में पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से जनावल जा रहा था अमरजीत
एसपी डॉ. वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ग्राम जनावल एवं नावाटोली के बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा जेजेएमपी नक्सली संगठन का पूर्व सक्रिय सदस्य अशोक लकड़ा उर्फ अमर अपनी पत्नी नेहा नीति एवं दो छोटे बच्चों के साथ अपने बाइक से नावाटोली से जनावल जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा अमर एवं उसके परिवार पर गोली-बारी की है। इस घटना में अमर की पत्नी व उसकी छोटी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूर्व नक्सली अमर घायल हो गया।
सुबह में मिली थी पत्नी और बेटी की लाश
29 मार्च की सुबह पांच बजे जनावल एवं नावाटोली के बीच कंचन मोड़ के पास एक महिला एवं एक बच्ची का शव सड़क के नीचे पड़ा हुआ मिला। वहां पांच SLR, एक इंसास का खोखा तथा तीन SLR का कारतूस भी पड़ा हुआ था। वहां मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतका नेहा नीति लकड़ा अमर की पत्नी और मृत बच्ची अनन्या लकड़ा अमर की बेटी है। इसी बीच सूचना मिली कि रात की गोलीबारी की घटना में अशोक लकड़ा उर्फ अमर घायल हो गया था, जो पास के जनावल नावाटोली में अपना इलाज करा रहा है। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।