Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन 28 मई को

Jharkhand: निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन 28 मई को

Share this:

भगवान महावीर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर रांची एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के तत्वावधान में होगा शिविर काआयोजन 

Ranchi news, Jharkhand news  :  भगवान महावीर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, रांची एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी द्वारा एक निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 28 मई रविवार पूर्वाह्न 9:30 बजे से महावीर भवन, पीएचडी काॅलोनी के सामने भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के निकट, बरियातु रोड रांची में आयोजित करना सुनिश्चित हुआ है। इसमें कोहनी से नीचे कटे हाथ (कम से कम 4 इंच का हिस्सा लगा हो) वाले महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हैंड्स फाउडेशन, अमेरिका द्वारा निर्मित हाथ लगाये जायेंगे। यह हाथ लगाने एवं निकालने में सहज, टिकाऊ एवं उपयोगी है। इसे लगा कर साइकिल चलाना, लिखना, पढ़ना एवं अन्य घरेलू कार्य किये जा सकते हैं। रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार इसका वजन 400 ग्राम है। यह शिविर रिहैबिलिटेशन काउंसिल इंडिया के निर्देशन में लगाया जायेगा। संस्था की ओर से बताया गया है कि 9110141366, 9771473820 नम्बर पर सम्बन्धित लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Share this: