Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand : गेल ने किया पूर्वी सिंहभूम जिले में 11वें सीएनजी स्टेशन का रिलायंस बीपी में शुभारंभ

Jharkhand : गेल ने किया पूर्वी सिंहभूम जिले में 11वें सीएनजी स्टेशन का रिलायंस बीपी में शुभारंभ

Share this:

Jamshedpur news,Kolhan news, Jharkhand news : गेल द्वारा पूरबी सिंहभूम में हैप्पी ईंधन स्वच्छ, सस्ता, सुरक्षित, सुलभ,पर्यावरण मित्र,हरित ईंधन सीएनजी तेज गति से उपलब्ध कराने के प्रयास में गेल जमशेदपुर के प्रभारी अधिकारी,जीए प्रभारी,महाप्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने गेल के 11वें सीएनजी स्टेशन की रिलायंस बीपी राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर झारखंड,उड़ीसा एवम पश्चिम बंगाल की सीमा के पास शुभारंभ कर सीएनजी का प्रारंभ किया। इससे तीन राज्यों के सीएनजी वाहन चालकों को बहुत लाभ होगा I

पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए अधिक से अधिक वाहनों में सीएनजी का उपयोग करने की अपील

इस मौके पर गेल के महाप्रबंधक गौरी शंकर के साथ टीम में अमित, दुर्गा, मिथिलेश, अनु सौरभ, सीएमसी ट्रेक्टवेल से आरसी एम हाकिम और राजमणि अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ उपस्थित थे I रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड की ओर से विश्वजीत दत्ता, स्टेट मेंटेनेंस मैनेजर, सितांशु सत्पथी, प्रोजेक्ट मैनेजर, देबाशीष दास, ऑपरेटर और सुकुमार देहुरी, रिटेल आउटलेट मैनेजर ने इवेंट और प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। मौके पर गौरीशंकर ने बताया की गेल स्वच्छ ईंधन जल्द ही सुमोना हाता और एनएच- 33 में तिर्की हाइवे पर उपलब्ध कराया जाएगा। शहर में एक्सएलआरआई एवं शास्त्री नगर में भी कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने पर्यावरण स्वच्छता के हित में अधिक से अधिक सीएनजी वाहनों के प्रयोग की अपील की है I उपर्युक्त आशय की जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राज्य समन्वयक अधिकारी रजनीश कुमार ने दी।

IMG 20230430 WA0008

Share this: