Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश की राजधानी  दिल्ली का केन्द्र बिन्दु कनॉट प्लेस में शुरू हुआ झारखंड सरकार का नया भवन

देश की राजधानी  दिल्ली का केन्द्र बिन्दु कनॉट प्लेस में शुरू हुआ झारखंड सरकार का नया भवन

Share this:

New Delhi news: दिल्ली पूरे देश की राजधानी है। यहां से देश के विभिन्न प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों, आदि का क्रियान्वयन किया जाता है। दिल्ली का मुख्य केन्द्र बिन्दु कनॉट प्लेस है, जिसको ब्रिटिश राज के समय से ही देश का दिल कहा जाता है। झारखंड सरकार की पहल थी कि इस स्थान पर झारखंड का अपना अस्तित्व, कार्यालय या उपलब्धता रहे। 

बंगला साहिब रोड पर स्थित नये भवन

विदित हो कि पहले से झारखण्ड सरकार का भवन दिल्ली के बसंत विहार में स्थित है। कनॉट प्लेस केन्द्र होने के कारण सबसे लोकप्रिय माना जाता है। वहां पर मंगलवार को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने न्यू झारखण्ड भवन का उद्घाटन किया। बंगला साहिब रोड स्थित नये भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया है।

झारखंड भवन का उद्घाटन हमारे लिए गौरवान्वित होने की बात

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘यह भवन बहुत दिनों से प्रतीक्षारत था। आज इसका उद्घाटन हमारे लिए गौरवान्वित होने की बात है।  हमारी इस नयी इमारत में नयी अत्याधुनिक तकनीकें, जिनमें जिम, डाइनिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल और पार्किंग की विशिष्ट सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। हमारी इमारत विशिष्ट तकनीक से सुसज्जित है। इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग और एनर्जी एफिशिएंसी का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कनॉट प्लेस में अवस्थित होना और रेलवे, बस स्टॉप, मेट्रो, हॉस्पिटल आदि से नजदीकी इसे और भी प्रभावशाली बनाती है। इसके शुरू होने से झारखण्ड के निवासियों के लिए आसानी रहेगी। यह इमारत भविष्य में झारखंड सरकार और उसके प्रयासों का देश की राजधानी में एक प्रतिबिम्ब प्रस्तुत करेगी।

इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरावं, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री  दीपिका पांडेय, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपक बिरवा, विधायक  कल्पना सोरेन, विधायक उमाशंकर अकेला, लोकसभा सांसद कालीचरण मुंडा, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, पूर्व राज्य सभा सदस्यधीरज साहू , पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मुख्य सचिव झारखण्ड एल खियांग्ते,  अलका तिवारी सचिव भारत सरकार, अपर मुख्य सचिव\मुख्य स्थानिक आयुक्त अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सलाहकार विमल घोष, झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो, झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव सुनील कुमार, झारखण्ड सरकार के सचिव मनोज कुमार, भवन निर्माण सचिव  अरवा राजकमल, मुख्य प्रशासिक पदाधिकारी झारखण्ड भवन शहंशाह अली खान आदि विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में झारखण्ड के लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति भी की गयी। इसमें उरांव आदिवासी नृत्य, मुण्डा आदिवासी नृत्य, हो आदिवासी नृत्य, संथाली आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

Share this: