Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: राज्यपाल बोले – आतिथ्य क्षेत्र के विकास के लिए अपने कौशल और ज्ञान का करें उपयोग

Jharkhand: राज्यपाल बोले – आतिथ्य क्षेत्र के विकास के लिए अपने कौशल और ज्ञान का करें उपयोग

Share this:

Ranchi news Jharkhand news : इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन रांची ने बुधवार को अपना दूसरा ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाया। यह 2020-23 बैच के स्टूडेंट्स का ग्रेजुएशन सेरेमनी था, जहां 35 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गयी। साथ ही, बैच के सभी 35 स्टूडेंट्स को ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया। प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने बताया कि रांची आईएचएम का यह दूसरा साल है जब सभी स्टूडेंट्स को जॉब मिला है। इस तरह से संस्थान का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है।

मेहनत समर्पण व अध्ययन की बदौलत अर्जित की डिग्री

 ग्रेजुएशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आपने कड़ी मेहनत, समर्पण एवं अध्ययन की बदौलत अपनी डिग्री अर्जित की है। अब आपको अपने व्यावहारिक जीवन में विभिन्न चुनौतियों का कुशलतापूर्वक सामना करने के लिए तैयार रहना है। आप अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक आतिथ्य क्षेत्र में अपने अर्जित ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण के साथ उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सक्षम बनें। आप सभी ने यहां जो शिक्षा प्राप्त की है। वह निश्चित रूप से आपकी पेशेवर यात्रा में सहायक होगी। यही आपको पहचान भी दिलायेगी। उन्होंने छात्रों से आग्रह करते हुए कहा कि वे हमारे राज्य और देश में आतिथ्य क्षेत्र के विकास के लिए अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करें। 

आतिथ्य हमारी अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र

आतिथ्य क्षेत्र में लोगों को एक साथ लाने, अविस्मरणीय अनुभव बनाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की शक्ति निहित है। आतिथ्य पेशेवर के रूप में, आपके समक्ष लोगों के जीवन में बदलाव लाने एवं हमारे समाज में सद्भाव को बढ़ावा देने का अवसर है। आतिथ्य हमारी अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, इसका विकास और सफलता आपके महत्वपूर्ण योगदान पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि अपने करियर की शुरुआत करते समय याद रखें कि आप न केवल अपना प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि आईएचएम रांची और हमारे झारखंड राज्य का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप हमारे आतिथ्य के ब्राण्ड एम्बेसडर हैं। इसकी प्रतिष्ठा को बनाये रखने की जिम्मेदारी आपकी है।

Share this: