Jharkhand (झारखंड) आत्मसमर्पण नीति (Surrender police)’नई दिशा’ के तहत लोहरदगा के बक्सीडीपा स्थित न्यू पुलिस लाइन में 6 April को माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खेरवार ने सरेंडर किया। डीसी-एसपी के समक्ष उसने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान नक्सली को फूल और सरकार नीति के तहत दी जानेवाले राशि में से एक लाख रुपये का चेक दिया गया। सरेंडर करने के बाद नक्सली सूरजनाथ ने अन्य नक्सलियों से भी बंदूक छोड़ सरकार के मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है।
मुख्यधारा से जुड़ सवारें जीवन
मौके पर डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि सरकार की नीति उग्रवादी संगठन के लिए लाभदायक है, जो मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। अन्य उग्रवादियों को इस धारा से जुड़कर जीवन संवारने का अवसर प्रशासन की ओर से सरकार की नीति के तहत दिया जाएगा। उग्रवादियों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी, जो मुख्यधारा से जुड़कर परिवार का भविष्य संवारने का कार्य कर सकते हैं।