Hearing on Hemant Soren’s petition in Supreme Court, notice to ED, on May 6…, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच में यह सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर पिछले 2 महीने से फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट फैसला देने पर विचार करे। मामले में 6 मई को अगली सुनवाई होगी।
हेमंत सोरेन ने मांगी है जमानत
सोरेन ने अपनी याचिका में अंतरिम जमानत मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर हाई कोर्ट चाहे तो इस बीच सोरेन की याचिका पर आदेश दे सकता है, जिसमें सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती दी है। दरअसल, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, इसपर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है।