Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: हेमन्त सोरेन ने दिया 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को नौकरी का आफर लेटर

Jharkhand: हेमन्त सोरेन ने दिया 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को नौकरी का आफर लेटर

Share this:

टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित ‘रोजगार मेला’ में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

Ranchi news, Jharkhand news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि जब हमारी सरकार बनी, तब ठीक से हम मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं कर पाये और कोरोना संक्रमण जैसी महामारी देश और दुनिया को अपनी चपेट में ले ली। कोविड संक्रमण इतना  भयावह और डरावना था कि पूरा देश और दुनिया रुक-सा गया। देश ने इससे पहले इस तरीके की वैश्विक चुनौती कभी नहीं देखी थी। इस प्रकार का वैश्विक संक्रमण पिछड़े एवं गरीब राज्यों के लिए सबसे ज्यादा तकलीफ देनेवाली होता है। गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंदों के लिए यह अभिशाप के जैसा था। सभी लोग अपने-अपने घरों के भीतर बन्द रहने के लिए मजबूर हो गये थे। लॉकडाउन में रोजगार के सभी साधन बंद हो गये। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान प्रवासी मजदूरों को हुआ, क्योंकि वे बेघर हो गये। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित ‘रोजगार मेला’ में 2500 कौशल प्राप्त युवाओं को आॅफर लेटर के वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं।

कोरोना संक्रमण में बेहतर मैनेजमेंट व्यवस्था बनाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बना, जिसने प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के समय हवाई जहाज सहित विभिन्न माध्यमों से वापस घर लाने का कार्य कर दिखाया। लॉकडाउन के कारण कई इंडस्ट्री बंद हुए, जो आज तक उबर नहीं पाये। कोरोना संक्रमण का असर आज भी कहीं न कहीं देखने को मिल रहा है। ऐसी विपरीत स्थिति में भी हमारी सरकार ने एक बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण देते हुए बिना कोई अपना-तफरी के राज्यवासियों और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित रखने का काम कर दिखाया है। वैश्विक महामारी के समय हमारी सरकार के अधिकारी निरन्तर यहां के जनमानस को बचाने का रास्ता ढूंढते रहे। राज्य सरकार एवं महिला समूह की दीदियों ने गांव-गांव पंचायत-पंचायत पहुंच कर लोगों को खाना खिलाया, घरों पर अनाज उपलब्ध कराया। कोविड से निपटने में हमारी महिला दीदियों की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। 

झारखंड की खनिज-सम्पदा से दूसरे राज्य हुए रोशन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जैसे ही कोरोना संक्रमण की धुंध छंटी, राज्य सरकार ने रोजगार सृजन को लेकर एक बेहतर रणनीति बनायी और दूसरे प्रदेश से लौटे मजदूर सहित यहां के किसान, गरीब, जरूरतमंदों को कई योजनाओं से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 100 वर्ष से भी अधिक समय से झारखंड में खनिज-सम्पदा निकालने का काम किया गया, परन्तु यहां की खनिज-सम्पदा का पूरा लाभ राज्यवासियों को नहीं मिला, बल्कि दूसरे प्रदेश के लोगों के घर हमारे खनिज-सम्पदाओं से रोशन हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य के कोयला से दूसरे राज्य रोशन हुए और झारखंड अंधेरे में रहने को मजबूर हुआ। हमारी सरकार ने खनिज-सम्पदा के अतिरिक्त भी कई विभिन्न क्षेत्रों में सम्भावना तलाशते हुए रोजगार सृजन कराया।

निजी क्षेत्र में 75%  नियुक्तियां स्थानीय लोगों को मिले, इस निमित्त बनाया नियम

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड में एक बेहतरीन उद्योग पॉलिसी बनाते हुए टेक्सटाइल इंडस्ट्री को जोड़ा। राज्य सरकार और टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लोगों ने वादे के मुताबिक 75% स्थानीय लोगों को अपने संस्थानों में नियुक्तियां दीं। राज्य सरकार के साथ-साथ टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लोगों ने भी कदम से कदम मिलते हुए जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में 50 हजार से अधिक युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में नियुक्तियां देने का काम राज्य सरकार ने कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गांव-देहात के नौजवान फौज में नौकरी करने की तैयारी करते थे, परन्तु वर्तमान के समय में फौज में भी नियुक्तियां रुक-सी गयी हैं। गांव-देहात के वैसे बच्चे जो शहर में रह कर पढ़-लिख जाते थे, वे बैंक और रेलवे में नौकरी की तैयारी करते थे। लेकिन, गलत नीति-निर्धारण के कारण आज बैंक तथा रेलवे में नौकरियां घटी हैं। केन्द्र सरकार के कई उद्यम अब निजी हाथों में चला गया है। यही कारण है कि अब सरकारी नौकरियां कम हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एक अच्छी उद्योग नीति बना कर 75% स्थानीय लोगों को राज्य में स्थापित इंडस्ट्री में रोजगार देने का नियम बनाया है।

आदिवासी-मूलवासी की योग्यता और क्षमता के अनुरूप बनायी गयीं योजनाएं

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनायी हैं, वे सभी योजनाएं यहां के आदिवासी-मूलवासी के योग्यता और क्षमता के अनुरूप ही बनायी गयी हैं ; चाहे योजना महिला के लिए हो या पुरुष के लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाएं अब धीरे-धीरे हुनरमंद होकर आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में यहां की महिलाओं का भी अहम योगदान है। जितनी भी महिलाएं आज इस इंडोर स्टेडियम में मौजूद हैं, कहीं न कहीं सभी आत्मनिर्भर हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी महिलाओं से अपील  की, कि वे राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ कर स्वरोजगार भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप स्वयं स्वरोजगार से जुड़ेंगी, तो आनेवाले समय में अन्य लोगों को भी आप रोजगार से जोड़ सकती हैं। वर्तमान राज्य सरकार की विभिन्न व्यवस्था से जुड़ कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं। 

रोटी, कपड़ा और मकान जीवन के लिए आवश्यक

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा, और मकान हर मनुष्य की आवश्यकता होती है। कोई भी व्यक्ति बिना भोजन, बिना कपड़े और बिना छत के नहीं रह सकता है। कई चुनौतियां और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने पक्के मकान से वंचित लोगों के लिए अबुआ आवास योजना का शुभारम्भ किया है। हमारी सरकार एक-दो दिनों बाद से ही पात्र लोगों को इस योजना का लाभ देना प्रारम्भ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्तमान समय में राज्य के सभी 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व्यक्तियों को पेंशन दे रही है। राज्य में दिव्यांग, विधवा सभी को पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गयी है। राज्य के स्कूलों में अध्यनरत सभी बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश में अब पढ़ने जा रहे हैं। राज्य सरकार विदेश में पढ़ाई करनेवाले बच्चों को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि यहां के बच्चे भी अब पढ़-लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज सहित अन्य सरकारी अफसर बनें, इस निमित्त गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। 

सभी की पीड़ा को समझने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, मजदूर, आदिवासी, पिछड़े, जरूरतमंद सहित सभी वर्गों की पीड़ा को हमारी सरकार समझती है। हमारी सोच है कि हम आनेवाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य प्रदान करें। हमारी सरकार रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आॅफर लेटर प्राप्त करनेवाले सभी युवक-युवतियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने आॅफर लेटर प्राप्त करनेवाले सभी लोगों के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि आप सभी लोग अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करेंगे और नित नये आयाम को प्राप्त करेें।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप, मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह, जियाडा एमडी शशि रंजन, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के दीपक अग्रवाल एवं  सुधीर ढींगरा सहित बड़ी संख्या में आॅफर लेटर प्राप्त करनेवाले युवक-युवतियां एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थे।

Share this: