Ranchi news : झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. बीआर षाड़ंगी के सम्मान में शुक्रवार को हाई कोर्ट परिसर में हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने फुलकोर्ट फेयरवेल रिफरेंस का आयोजन किया। इस दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितु कुमार, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेन्द्र कृष्ण ने चीफ जस्टिस की जीवनी एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। इससे पहले हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने चीफ जस्टिस बीआर षाड़ंगी द्वारा न्यायिक सेवा में दिये गये योगदान एवं कार्यों की विस्तृत से जानकारी दी।
इस अवसर पर हाई कोर्ट के सभी जज, वरीय अधिवक्ता, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मो. शकीर, हाई कोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारी, कई अधिवक्ता उपस्थित थे। चीफ जस्टिस के विदाई पर यह सामान समारोह आयोजित किया गया। चीफ जस्टिस बीआर षाड़ंगी का अंतिम कार्य दिवस शुक्रवार को है। फुलकोर्ट फेयरवेल रिफरेंस का आयोजन कोर्ट नम्बर एक में किया गया। जस्टिस बीआर षाड़ंगी ने झारखंड हाई कोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस के रूप में बीते पांच जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।
विदाई समारोह में हाई कोर्ट के सभी जस्टिस, महाधिवक्ता राजीव रंजन, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता, काउंसिल के सदस्य, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, महासचिव नवीन कुमार व अन्य कार्यकारिणी सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और हाई कोर्ट के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। चीफ जस्टिस ने वकीलों द्वारा उनकी विदाई में दिए गए सम्मान पर आभार जताया। साथ ही, उन्होंने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि झारखंड में किया गया कार्य उन्हें हमेशा याद रहेगा।