– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा, वित्त मंत्री ने पेश किया 4981 करोड़ का अनुपूरक बजट 

54828958 5f10 450d 85e8 6b3e8da585d7

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। हालांकि जिस बात का अंदेशा था, वही हुआ। विपक्ष ने सदन शुरू होते ही झारखंड स्टाफ सर्विस कमीशन कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 (JSSC CGL 2023) के पेपर लीक के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।  शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने सीजीएल पेपर लीक मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग पर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने 4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया।

मामला बेहद गम्भीर, छात्र सड़क पर उतर गये हैं : बाउरी

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह मामला बेहद गम्भीर है। छात्र सड़क पर उतर गये हैं। जेएसएससी-सीजीएल 2023 के प्रश्न पत्र लाखों‍ रुपये में बेचे गये हैं। सरकार को इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए। 

वहीं, कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने भी कहा कि जेएसएससी-सीजीएल 2023 का पेपर लीक होना गम्भीर मामला है। साथ ही, उन्होंने अन्य राज्यों में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला भी जोड़ दिया। प्रदीप यादव ने कहा कि, सिर्फ झारखंड में ही प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल 2023 का प्रश्न पत्र लीक हुआ है, यह सचमुच गम्भीर मामला है। लेकिन, अब तक 43 प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बुलडोजर बाबा के राज में उत्तर प्रदेश में पुलिस बहाली की परीक्षा का भी प्रश्न पत्र लीक हुआ था।

स्पीकर ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस विधायक ने कहा कि सिर्फ झारखंड के पेपर लीक के मामले की ही नहीं, देश में जहां-जहां प्रश्न पत्र लीक हुए हैं, सभी की जांच होनी चाहिए। इसके बाद विधानसभा के पिछले सत्र से वर्तमान सत्र तक के दौरान जितने लोगों का निधन हुआ है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्पीकर ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया। दिवंगतों की आत्माओं की शांति के लिए सदन में शोक प्रस्ताव के दौरान सदन में शांति बनी रही। शोक प्रकट करने के बाद जब सदन का कामकाज शुरू हुआ, तो फिर से विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने 4,981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। 

अभ्यर्थियों ने किया था जोरदार प्रदर्शन

दरअसल, झारखंड में 28 जनवरी 2024 को लम्बे अरसे बाद जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी। इसका पेपर लीक हो गया और परीक्षा को रद्द करना पड़ा। साथ ही, 04 फरवरी 2024 को आयोजित होनेवाली जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद जेएसएससी की परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये। छात्र संगठनों ने आन्दोलन तेज कर दिया। राजधानी रांची के नामकुम स्थित झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) मुख्यालय के सामने 31 जनवरी को जोरदार प्रदर्शन हुआ। 

अभ्यर्थियों पर दर्ज किये गये मुकदमे वापस लेने की मांग

हजारों छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया और चेयरमैन की कार में तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया और 04 हजार से अधिक अज्ञात अभ्यर्थियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने अभ्यर्थियों पर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने और प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की सरकार से मांग की। जेएसएससी सीजीएल 2023 पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

छात्र संगठनों का दावा है कि एक-एक प्रश्न पत्र 27-27 लाख रुपये में बेचे गये हैं। इसलिए मामले की सीबीआई जांच तो होनी ही चाहिए। इससे कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates