Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: जैव ईंधन से पर्यावरण के प्रदूषण पर लगाम संभव, सेल के प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार में होगी इस विषय पर होगी चर्चा 

Jharkhand: जैव ईंधन से पर्यावरण के प्रदूषण पर लगाम संभव, सेल के प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार में होगी इस विषय पर होगी चर्चा 

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : इस्पात भवन स्थित सेल के अनुसंधान एवं विकास केन्द्र में एक राष्ट्रीय सेमिनार “बायोस 2023” का आयोजन होगा। आर.डी.सी.आई.एस के प्रेक्षागृह में 15 – 16 सितम्बर को यह आयोजित होगा। इस बाबत बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को इस सेमिनार के रूप-रेखा की जानकारी दी गयी। कांफ्रेंस को आर एंड डी, सेल के निर्भीक बनर्जी, कार्यपालक निदेशक (प्रभारी) संदीप कुमार कर, कार्यपालक निदेशक एवं आए.सी.ऐ.आर (आई.आई.ए.बी) की ओर से डॉ. सुजोय रक्षित ने सम्बोधित किया। सभा के प्रारम्भ में सेल, रांची के संचार प्रमुख उज्ज्वल भास्कर ने सभी मीडिया बन्धुओं का स्वागत किया। विदित हो कि इस सेमिनार का मार्गदर्शन इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार कर रही है। इसमें महत्त्वपूर्ण योगदान आर एंड डी सेल; भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, गढ़खटंगा, रांची; ऑयल इंडिया लिमिटड, भारतीय मानक ब्यूरो, ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी तथा जेराडा (झारखण्ड सरकार) टेक्नोलॉजी नॉलेज सोसाइटी का लिया जा रहा है।

आज होगा उद्घाटन

इसका उदघाटन नागेन्द्र नाथ सिन्हा, इस्पात सचिव, भारत सरकार के करकमलों द्वारा 15 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। इसमें सेल एवं आयोजक संस्थाओं से शीर्षस्थ अधिकारी भाग लेंगे। तकनीकी सत्रों में भारत के दिग्गज वैज्ञानिक एवं पर्यावंविद शिरकत करेंगे, जिसमें सेल, ई.सी.ए.आर, आई.आई.टी, आई.आई.एम, जे.एन. यू., कृषि से जुड़े संस्थान, जैव ईंधन के उत्पादक, इनके उपभोगता प्रमुख हैं।

इस्पात संयंत्र वातावरण में कुल ग्रीन हाउस गैसेस के 09% भागीदार

सेल के श्री बनर्जी एवं श्री कर ने बतलाया कि इस्पात संयंत्र वातावरण में कुल ग्रीन हाउस गैसेस के 09% भागीदार हैं, जो बहुत ही अधिक है। विश्व में पेरिस समझौते तथा कॉप 26 के दवाब के मद्देनजर भारत ने साल 2070 में शून्य कार्बोन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है, जिस तक पहुंचने के लिए जैव ईंधन अपरिहार्य है, क्योंकि जैव ईंधन से कार्बन उत्सर्जन बहुत ही कम होता है तथा इसे इस्पात संयंत्रों की धमन भट्ठी में कोक के साथ आंशिक रूप से डाला जा सकता है। इससे धमन भट्ठी की बनावट इत्यादि में कोई संशोधन की ज़रूरत नहीं होगी और न ही कोई अतिरिक्त लागत व्यय होगा। इसके अतिरिक्त फर्नेस में आयल की जगह भी जैव ईंधन इस्तेमाल हो सकता हैं। 

पराली जलाने से होता है पर्यावरण प्रदूषित

डॉ. रक्षित ने बतलाया कि किस प्रकार चावल का पराली, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है, उसे हम सही तकनीक द्वारा जैव ईंधन में परिणत कर सकते हैं। मगर, इस सफर  में कई कठिन चुनौतियां हैं, जिनका मुकाबला देश के सभी वैज्ञानिकों को मिल कर करना होगा। इन चुनौतियों में सर्वप्रथम जैव ईंधन की उष्मीय क्षमता को लगभग दुगुनी करना, इसमें विविधता का मानकीकरण करना, इसके घनत्व को बढ़ाना, इसे संग्रह एवं स्थानान्तरण की व्यवस्था करना इत्यादि हैं। अभी भारत सरकार इसका प्रसंस्करण किसानों के खेतों के निकट ही करने का मंसूबा बना रही है, जिसे स्थानीय रोजगार में अभिवृद्धि हो तथा स्थानांतरण का खर्च भी कम लगे। सेमिनार में बांस का जैव ईंधन रूप विशेष रूप से चर्चा का विषय होगा। जी-20 में ग्लोबल जैन ईंधन अलायन्स बनने से इस सेमिनार का महत्त्व और बढ़ गया है। इस सेमिनार के आयोजकों को राष्ट्रीय मानचित्र के प्रमुख हितधारक के रूप में निरन्तर प्रयासरत रहना होगा।

Share this: