Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से 72 घंटे के आन्दोलन के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान सभी छात्र जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक गये और झारखंड बंद का आह्वान किया। छात्रों ने कहा कि नियोजन नीति का विरोध तबतक नहीं थमेगा, जबतक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है। छात्र 60-40 नियोजन नीति का विरोध कर रहे है। साथ ही, 1932 का खतियान लागू करने की मांग कर रहे थे। झारखंड सरकार की नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से ही शुरू हो गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंचे थे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके बाद छात्र पीछे हटे थे।
बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
झारखंड बंद के मद्देनजर छात्र संगठनों की ओर से बुलाये गये झारखंड बंद को देखते हुए रांची सहित पूरे राज्य में सुरक्षा कड़े इंतजाम किये गये हैं। बंद को लेकर राज्य में अलग से पांच हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से झारखंड बंद को लेकर सभी एसपी को अलर्ट जारी किया है। साथ ही, बंद के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है। बंद के दौरान किसी भी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई असर ना पड़े, इसके लिए भी विशेष निर्देश दिये गये हैं।