तीन दिवसीय समिट का थीम है वैश्विक स्तर पर झारखंड को एक अलग पहचान दिलाना, भारत में नम्बर वन राज्य बनाना, कौशल विकास व उद्यमीता में विकास करना
Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड इंटलेक्चुअल फोरम समिट 11 से 13 अक्टूबर तक राज्य की पुरानी विधानसभा में आयोजित किया जायेगा। यह तीन दिवसीय समिट का थीम वैश्विक स्तर पर झारखंड को एक अलग पहचान दिलाना, भारत में नम्बर वन राज्य बनाना, कौशल विकास व उद्यमीता में विकास करना है। ये बातें फोरम के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन झारखंड इंटेलेक्चुअल फोरम नामक संस्थान की ओर से किया गया है। झारखंड में खनिज सम्पदा, उद्योग, मानव संसाधन व प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है। इसे सही दिशा देने के लिए राज्य के युवा नेता, शिक्षाविद, उद्यमी, सामजसेवी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को इस संगोष्ठी में मंच दिया जायेगा, जहां वह अपने अनुभव व नज़रिये को रख सकेंगे, जिसका सीधा लाभ राज्य के विकास के रैयडमैप को तैयार करने के लिए होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य के कई जाने-माने एवं सफल उद्यमी, समाजसेवियों आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। संवाददाता सम्मेलन में पंकज सोनी, शमशेर राही, कमलेश राम, मनोज कुमार सिंह, राम किंकर पांडेय, पवन कुमार आदि मौजूद थे।