Ranchi Jharkhand news for jobs : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (competitive exam) -2022 में शामिल होने के लिए सोमवार से आनलाइन आवदेन (Online Application) किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कीटपालक और समकक्ष के 268 तथा कुशल शिल्पी और समकक्ष के 187 पद शामिल हैं। आनलाइन आवेदन (online application) की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। आनलाइन आवेदन (online application) के क्रम में परीक्षा शुल्क (exam fee) का भुगतान 12 नवंबर तक हो सकेगा। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तारीख (last date) 14 नवंबर है। आनलाइन आवेदन (online application) में 16 से 19 नवंबर के बीच संशोधन किया जा सकेगा।
झारखंड के संस्थान से ही होना चाहिए मैट्रिक उत्तीर्ण
आयोग द्वारा जारी सूचना (notice) के अनुसार कीटपालक और समकक्ष श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक/10वीं उत्तीर्ण होने के अलावा झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा (Jharkhand Silk Technological Development Institute chaibasa) से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) या दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (professional course) (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसी तरह कुशल शिल्पी और समकक्ष (Skilled Craftsman and Equivalent) पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक/10वीं के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स (certificate course) और हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है। उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिक/10वीं कक्षा झारखंड के शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा और परिवेश का भी ज्ञान होना जरूरी है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने संबंधित प्रावधान से छूट मिलेगी।