Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : एक तरफ खादी वस्त्रों की दमक, तो दूसरी तरफ खादी उत्पादों की धूम। झारखण्ड पवेलियन में झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से लगाये गये स्टॉल पर बिलकुल ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। दर्शकों को भी ये उत्पाद खासे पसंद आ रहे हैं।
झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने हॉल का मुआयना किया
प्रगति मैदान में जारी 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन में झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राखाल चंद्र बेसरा ने हॉल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि इस बार पवेलियन में खादी सिल्क, खादी कॉटन, ऊनी जैकेट, सिल्क जैकेट, सिल्क शॉल, सूती डिज़ाइनर शर्ट्स, ज्यूलरी डोगरा क्राफ्ट, हर्बल उत्पाद, हर्बल शैम्पू आदि उत्पाद पेश किये गये हैं। उन्होंने बताया कि हमारे उत्पादों की कीमत 150 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक रखी गयी है। इससे यहां आनेवाले तमाम दर्शक आसानी से इन उत्पादों को खरीद रहे हैं। युवाओं और बड़ों को खादी जैकेट्स काफी पसंद आ रही हैं। साथ ही, मेले में हमने विशेष रूप से खादी वस्त्रों पर 20 प्रतिशत और खादी रेडीमेड गारमेंट पर 25 प्रतिशत की छूट मुहैया करायी है।