Jharkhand (झारखंड) के लोहरदगा में आत्मसमर्पण नीति ‘नयी दिशा’ के तहत 18 जून को भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार ने डीसी, एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट के समक्ष सरेंडर किया। इस पर एक लाख का इनाम था।
17 मामले हैं दर्ज
जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव के निवासी जतरू खेरवार के खिलाफ सेरेंगदाग, किस्को, बगड़ू, पेशरार व बिशुनपुर थाना में कुल 17 मामले दर्ज हैं। इस दौरान डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सरेंडर कर चुके नक्सली को देय राशि दी। एसपी आर राजकुमार ने कहा कि नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।