मनरेगा के सफल क्रियान्वयन को लेकर मनरेगा आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्तों के साथ की वर्चुअल बैठक, मनरेगा अन्तर्गत सभी लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश
Jharkhand latest Hindi news : मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर ससमय योजनाओं को पूर्ण कराने एवं ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने को लेकर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की। संचालित योजनाओं की जिलावार जानकारी ली। मनरेगा की प्रमुख योजनाओं ; यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो विकास योजना, आंगनबाड़ी योजनाओं के आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किये जायें और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया जायेगा। बैठक में मनरेगा आयुक्त द्वारा मनरेगा अन्तर्गत सभी लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, राजेश्वरी बी ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी डीडीसी को मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने को कहा।
विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी द्वारा मनरेगा में चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी। मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा योजना की जिलावार समीक्षा करते हुए जिस जिला में प्रगति धीमी है, वहां आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना आदि पर विशेष फोकस करने को कहा। मनरेगा आयुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का चयन करें और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को पूर्ण भी करायें।
लम्बित योजनाओं को कार्ययोजना बना कर ससमय करें पूर्ण
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी द्वारा मनरेगा कार्य की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। लम्बित योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसे कार्ययोजना बना कर सभी उप विकास आयुक्तों को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
योजनाओं का लक्ष्यानुरूप प्रगति करें सुनिश्चित
मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा याेजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में बिन्दुवार चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के लिए सभी उप विकास आयुक्तों को निर्देशित किया। साथ ही, विकास से सम्बन्धित कार्यों में जियो टैगिंग प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दाैरान प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के श्रमिकों का फरवरी तक आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये थे शामिल
मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक को लेकर मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी की अध्यक्षता में राज्य के तमाम उप विकास आयुक्त संग सम्पन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग में संदीप दुबे सहायक निदेशक पंचायती राज व अन्य शामिल थे।