Jharkhand (झारखंड) में रांची की मांडर विधानसभा सीट के लिए मतगणना 26 जून की सुबह से शुरू हो हुई। मतगणना में 81 कर्मियों को लगाया गया था। 21 टेबल पर 21 राउंड की मतगणना हुई। मीडिया की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 23,517 वोट से विजयी हुई हैं। शिल्पी को 95,062 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 71,545 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड में आगे थीं गंगोत्री कुजूर
गौरतलब है कि मतगणना के पहले राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की मात्र 50 वोटों से आगे थीं। दूसरे राउंड में गंगोत्री कुजूर 112 वोटों से आगे हो गईं। तीसरे राउंड में फिर शिल्पी ने 1178 मतों की लीड ली। उसके बाद किसी भी राउंड में वह पीछे नहीं रहीं और अंततः 23 से अधिक मतों से यह चुनाव जीत लिया।
61.25% हुई थी वोटिंग
बता दें कि 3,54,877 मतदाताओं में केवल 61.25 ने वोटिंग की थी। मतदान के दौरान 433 में से 239 बूथ से वेब कास्टिंग की गई थी। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा पाने के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म होने की वजह से उपचुनाव कराया गया।