झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, रांची और ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के बीच हुआ एमओयू
Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, minister Badal Patra lekh, agriculture department Jharkhand : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि सरकार की संवेदनशीलता राज्य की जनता के साथ-साथ यहां के पशुओं के लिए भी है। इसी के तहत पहले गो मुक्तिधाम, फिर रेस्क्यू ह्वैकिल का कार्य किया गया। आज इसी क्रम में पशु चिकित्सा की बेहतरी के लिए राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में मोबाइल वेटनरी का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज का चयन किया गया है। यह एजेंसी देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह का कार्य करता आ रहा है। इनके सहयोग से राज्य सरकार राज्य के पशुधन की सेहत की बेहतरी के लिए कार्य कर सकेगी। श्री बादल गुरुवार को नेपाल हाउस स्थित अपने कक्ष में झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, रांची के सीईओ प्रवीण झा और ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के निदेशक के कृष्णम राजू के बीच हुए एमओयू के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस खरीदी जा रही
बादल ने बताया कि विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस खरीदी जा रही हैं, जो ग्रामीणों के पालतू पशुओं की चिकित्सा सम्बन्धी समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल वेटनरी के लिए सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी। बादल ने कहा कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा इस योजना के तहत पशु शल्य चिकित्सक, पैरावेट, ड्राइवर सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगी। इससे राज्य के किसानों और उनके पशुओं को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही साथ पशु शल्य चिकित्सक, पैरावेट, ड्राइवर की नियुक्ति से रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।
किसानों के घर पहुंचेंगे पशु चिकित्सक
इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्दीख ने बताया कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के साथ एम्बुलेंस एक्सटेंसन सर्विस के लिए एमओयू किया गया है। इनके द्वारा पशुचिकित्सा किसानों के घर पर पहुंच कर किया जायेगा। साथ ही, जो टॉल फ्री नम्बर जारी किया जायेगा, उस पर कॉल आने के आधे घंटे के अंदर एम्बुलेंस किसानों के घरों पर जा कर पशुओं का इलाज करेगी। इस कार्य के लिए सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर बने होंगे और साथ ही प्रत्येक प्रखंड में एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। एमओयू के अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्दीख, झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, रांची के सीईओ प्रवीण झा ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के निदेशक के कृष्णम राजू समेत विभागीय पदाधिकारी एवं ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के पदाधिकारी उपस्थित थे।