jharkhand: Mohammad Saddam arrested in case related to Hemant Soren, on ED remand for four days, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जुड़े मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, जमीन से जुड़े एक अन्य मामले में ईडी ने सद्दाम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ईडी कोर्ट के आदेश पर फिर से ईडी मंगलवार को सद्दाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
12 अप्रैल तक पूछताछ करेगी ईडी
पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट से आग्रह किया कि आरोपित से सात दिनों तक पूछताछ की रिमांड की अनुमति दी जाये। इसका आरोपित की अधिवक्ता स्नेह सिंह ने विरोध किया। इसके बाद अदालत ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। मंगलवार से 12 अप्रैल तक ईडी मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ करेगी। ईडी ने मोहम्मद सद्दाम के ठिकाने पर पिछले वर्ष छापेमारी की थी, उस दौरान ईडी ने लगभग 36 जमीन के डीड बरामद किये थे। यह सभी डीड रांची के अलग-अलग इलाकों में स्थित जमीन के थे।