Ranchi news, Jharkhand news, Lok Adalat : झालसा के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को व्यवहार न्यायालय, रांची में होना सुनिश्चित हुआ है। लोक अदालत की प्री-काउंसेलिंग बैठक जारी हैं, जो कि 12 मई तक होकर आज समाप्त हो गयी। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक दण्डाधिकारियों के लिए 23 बेंच का गठन किया गया है तथा कार्यकारी दण्डाधिकारियों के लिए 19 बेंच का गठन किया गया है। ज्ञात हो कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, विवाहोत्तर प्रताड़ना के वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चोक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है।
सफल आयोजन के लिए कई बैठकें हो चुकी हैं
पूर्व में ही लोक अदालत की सफल संचालन के लिए न्यायिक दण्डाधिकारी, बैंक, इंशुरेंस कंपनीज पुलिस प्रशासन एवं अन्य मुख्य स्टैक होल्डर्स के साथ बैठकें की जा चुकी हैं। व्यवहार न्यायालय, रांची के न्यायिक दंडाधिकारियों की ओर से लगभग 35,000 नोटिस वादकारियों को भेजा जा चुका हैं, ताकि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। इसी क्रम में आज दिनांक 12.05.2023 को रेलवे न्यायालय, रांची में प्ली बारगेनिंग का विशेष कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में डालसा सचिव राकेश रंजन, रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी, अक्षय शर्मा, ए.डी.आर.एम. आपरेशन, मनीष कुमार, ए.एस.सी. मुरी, अजय शंकर, संजय कुमार, ए.सी.एम. हटिया समेत रेलवे न्यायालय के पी.पी. ए.पी.पी. कर्मचारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। इसमें रेलवे कोर्ट के 150 मामलों को चिन्हित किया गया है।