Jharkhand News : एयर एशिया का दिल्ली-रांची विमान I5- 710 2 जुलाई को बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया और इसमें बैठे 126 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान बाल-बाल बची। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पायलट की सूझबूझ के कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी।
एयरपोर्ट पर उतरते ही प्लेन के चक्के में हुआ ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, विमान अपने निर्धारित समय 11.50 बजे दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा। विमान के उतरते ही चक्का में जोर से ब्लास्ट हुआ। पायलट ने पूरी तत्परता से विमान को संभाला लिया। विमान में सवार किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ लेकिन यात्री डर गए थे। एक-एक कर विमान में सवार 126 यात्री और 5 क्रू मेंबर विमान से उतरे। विमान के जांच में पता चला कि विमान का पिछला एक टायर फट गया था, जिसके कारण जोर से आवाज हुई थी। इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया।