Jharkhand News : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के पांचला में वाहन जांच के दौरान बेहिसाब नकदी के साथ 30 जुलाई की रात को हिरासत में लिये गए झारखंड के तीन कांग्रेस MLA सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 31 जुलाई को इन्हें हावड़ा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इन्हें 10 दिनों की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। साथ ही जांच का जिम्मा CID को सौंपा है। गौरतलब है कि इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद हुए थे। इन आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं। बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने अपने तीनों एमएलए को निलंबित कर दिया है।
कई धाराओं में मामला दर्ज
SP स्वाति भंगालिया के मुताबिक, इन आरोपियों पर आईपीसी 420/120 बी /171 ई/ 34 के अलावा 8/ 9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हावड़ा पुलिस को खबर मिली थी कि पांचला से झारखंड नंबर की एक गाड़ी गुजरनेवाली है। इस गाड़ी में भारी-भरकम कैश होने की सूचना थी। सूचना मिलते ही रानीहाटी मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग की गई। गाड़ी की तलाशी के दौरान डिक्की में भारी मात्रा में नकदी मिलते ही सभी को हिरासत में ले लिया गया था।