Jharkhand news : झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र स्थित बरबाबाद गांव में 28 जून की सुबह एक कुंए मे जहरीली गैस निकलने लगी। इस बीच कुए की सफाई करने उतरे तीन मजदूर इस जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई। एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।
3 मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, चौथा अब भी बेहोश
देवरी थाने के प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह बरबाबाद गांव में एक गहरे कुंए की सफाई की जा रही थी, तभी जहरीली गैस के रिसाव से वहां काम कर रहे सभी चार मजदूर बेहोश हो गए।
आसपास के लोग मजदूरों को अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले ही तीन ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि चौथा मजदूर अभी भी बेहोश है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चौधरी के अनुसार, हादसे में मारे गए तीनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है।