Jharkhand News : 7 जुलाई को लोहरदगा पहुंचे झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुलेगा। 100 बेड का मल्टीस्टोरी अस्पताल के लिए भी बजट पास हो गया है। यहां मेडिकल कॉलेज खुलने से विद्यार्थी सदर अस्पताल आकर मरीजों पर शोध कर सकेंगे। राज्य सरकार को खूंटी, रामगढ़ और लोहरदगा जिला को मेडिकल हब के रूप में विकसित करना चाहिए, ताकि रांची में होने वाली मरीजों की भीड़ कम हो।
सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर
बता दें कि आज ही सदर अस्पताल परिसर स्थित डायलिसिस भवन में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन वित्त मंत्री डॉ उरांव और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री डॉ उरांव ने कहा कि अब उन मरीजों को सुविधा होगी जो अब तक रांची या अन्य जगहों पर जाकर डायलिसिस कराते थे। इस जिला में यह मशीन लग जाने से अब मरीज का समय और पैसे की बचत होगी।
8 जुलाई को होगा डिजिटल x-ray मशीन का उद्घाटन
वित्त मंत्री डॉ उरांव ने कहा कि 25 लाख की लागत से डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन 8 जुलाई को होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है। लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है, जो सराहनीय है। इसका फायदा लोगों को मिलेगा। जो गरीब हैं, उन्हें निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। आनेवाले समय में सौ बेड का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का खुलना लोहरदगा जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।