Jharkhand News : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यानी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की पत्नी डॉ. अजिता भट्टाचार्य को बनाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस विषय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब कार्मिक विभाग सरकार के इस फैसले पर राज्यपाल रमेश बैस की सहमति लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद ही डॉ. भट्टाचार्य अध्यक्ष को दी गई शक्ति का उपयोग करेंगी और प्रतियोगिता परीक्षाओं के संचालन की कार्यवाही को आगे बढ़ा सकेंगी। आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं और इंटरव्यू के कार्य में बाधा खत्म करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि 5 जुलाई को आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया था। वर्तमान में आयोग में 3 सदस्य- डॉ. अजिता भट्टाचार्य प्रो. अनिमा हांसदा और डॉ. जमाल अहमद कार्यरत हैं।
पहले भी आयोग के सदस्यों को मिलता रहा है प्रभार
आयोग में अध्यक्ष का टेन्योर पूरा होने के बाद आयोग के वरीय सदस्य को प्रभार मिलता रहा है। गौरतलब है कि जब आयोग के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद घोटाले में जेल गए तो सरकार ने आलोक सेन गुप्ता को अध्यक्ष का प्रभार दिया था। जब आलोक सेनगुप्ता का कार्यकाल पूरा हुआ तो परवेज हसन को कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रभार दिया गया था। फिर सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल पूरा होने पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक कुछ दिनों के लिए एके चट्टोराज को प्रभार दिया गया था।
प्रस्ताव में थे कई नाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री को अगले अध्यक्ष के मनोनयन का प्रस्ताव भेजा था। इसमें अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, शिशिर कुमार सिन्हा, दिलीप टोप्पो, चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप, डॉ. माधव चरण सिंह, मेघवाल बड़ाइक अन्य के नाम हैं। इनमें खंडेलवाल और दिलीप टोप्पो 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं।