Jharkhand News : पुलिस अपना इकबाल सही मायने में दिखाए तो अपराधियों के होश तो उड़ ही जाएंगे। 29 जून को झारखंड के बोकारो के इंडियन बैंक से 39 लाख रुपये की लूट में शामिल सभी 6 अपराधियों को SIT ने 24 घंटे के अंदर दबोच कर यह साबित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार अपराधियों को धनबाद के भौंरा में गिरफ्तार किया गया। दो अपराधियों को गिरिडीह के डुमरी टोल प्लाजा के पास पटना जाने वाली बस से पकड़ा गया। सभी को धनबाद में इकट्ठा होकर बिहार निकलना था। इन सभी ने घटना को अंजाम देने से पहले धनबाद में ही बैंक डकैती की रणनीति बनाई थी।
महज 9 मिनट में दिया था घटना को अंजाम
गौरतलब है कि बोकारे के चास गुरुद्वारा के पास अपराधियों ने बुधवार दोपहर इंडियन बैंक से 39 लाख रुपए लूटे थे। हथियारबंद छह अपराधियों ने महज नौ मिनट में इस घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान बैंक गार्ड को जख्मी कर दिया। अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही डीवीआर ले जाने का प्रयास किया। धनबाद की ओर से आए अपराधी घटना के बाद बंगाल की ओर भाग निकले थे।
पड़ोसी जिलों को भी कर दिया गया था अलर्ट
सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। बाद में एसपी चंदन झा, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सहित आसपास के थानेदार बैंक पहुंचे। पड़ोसी जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया। जिले की सीमा सील कर सघन छापेमारी शुरू कर दी गई और अपराधियों को पकड़ लिया गया।