Jharkhand News : राज्य के चीफ मिनिस्टर (CM) हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। उसमें सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का फोटो लगा हुआ है। इतना ही नहीं, उस ट्विटर हैंडल से बाकायदा कमेंट भी पोस्ट किया जा रहा था।
रांची के गोंदा थाने में शिकायत दर्ज
इस मामले में गोंदा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रांची पुलिस की टेक्निकल सेल इस मामले में सक्रिय हो गई है। उस ट्विटर हैंडल से BJP एमपी निशिकांत दुबे के ट्विटर अकाउंट पर कमेन्ट भी किया गया है। रांची एसएसपी किशोर कौशल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।