Jharkhand News : अब कुछ दिनों में ही बाबा नगरी देवघर से आप विदेश की फ्लाइट (Foreign flight) भी पकड़ सकते हैं। यदि बैंकॉक की यात्रा करनी है तो तैयारी शुरू कीजिए। 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर में भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद वहां से विदेश की यात्रा भी की जा सकती है। उद्घाटन के बाद घरेलू उड़ान सेवा तो तुरंत शुरू हो ही जाएगी, इंटरनेशनल उड़ान सेवा भी शीघ्र शुरू होगी। इसको लेकर टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इंटरनेशनल सेवा में बैंकाक आदि की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इंडिगो के पूर्वी क्षेत्र सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर संजीत भट्टाचार्या ने इसकी पुष्टि की है। उनकी मानें तो इस महीने के अंत तक दिल्ली की डायरेक्ट सेवा शुरू हो जाएगी।
30 जुलाई की उड़ान के लिए 8 जुलाई से शुरू हो चुकी बुकिंग
जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई की उड़ान के लिए बुकिंग 8 जुलाई से शुरू भी कर दी गई है। डायरेक्टर की मानें तो अगले कुछ दिनों में बेंगलुरु व मुंबई की भी सीधी सेवा शुरू हो जाएगी। वर्तमान समय में अभी कोलकाता के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा और कनेक्टिंग सेवा में दिल्ली, मुंबई और Bengaluru को रखा गया है। इंडिगो के सेल्स मैनेजर प्रीतम चक्रवर्ती और सहायक मैनेजर धीरज सिन्हा की मानें तो इंडिगो की मार्केटिंग पॉलिसी और बेहतर टैरिफ तैयार किया गया है। यात्रियों को आकर्षक टैरिफ और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।