Jharkhand News : तेज-तर्रार BJP सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर दर्ज केस की जांच अब CID करेगी। सीआईडी ने देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने के मामले में देवघर के कुंदा थाना में दर्ज केस को टेकओवर (Takeover) कर लिया है। इस मामले में सीआईडी चार्टर प्लेन के पायलट, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटों कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी व एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा पर दर्ज केस की जांच करेगी। दुमका सीआईडी टीम के प्रभारी को केस का अनुसंधानक बनाया गया है।
MP समेत कुछ लोग चले गए थे एटीसी बिल्डिंग
सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत अन्य लोग 31 अगस्त को चार्टर प्लेन से देवघर आए थे। इसके बाद दुमका की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि दी थी। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री का आरोप था कि लौटने के क्रम में सभी यात्री चार्टर प्लेन में गए थे, इसके बाद कुछ पायलट समेत कुछ लोग एटीसी बिल्डिंग में चले गए थे। वहां जबरन गोड्डा सांसद समेत अन्य पर एटीसी क्लीयरेंस लेने का आरोप डीसी ने लगाया था। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सांसद निशिकांत दुबे और डीसी मंजूनाथ भजंत्री में जमकर विवाद भी हुआ था।